Monday, May 10, 2021

कैसे माउस के बिना भी आपके कंप्यूटर को इस्तेमाल करें (Use Your Computer Without a Mouse)

कैसे माउस के बिना भी आपके कंप्यूटर को इस्तेमाल करें (Use Your Computer Without a Mouse)

विधि 1 का 2:
विंडोज पर (On Windows)  

 
1  बेसिक कीबोर्ड शार्टकट इस्तेमाल करके देखें: आप चाहें तो कंप्यूटर पर सामने खुली हुई विंडो पर कहीं भी जाने के लिए और किसी भी आइटम को चुनने के लिए कीबोर्ड के एरो कीस का इस्तेमाल कर सकते हैं, और साथ ही डेस्कटॉप या विंडोज एप (जैसे कि, फाइल एक्स्प्लोरर) खुले होने पर,कोई एक अक्षर लिखकर, आप सीधे उस अक्षर से शुरू होने वाले आइटम के नाम पर पहुँच जाएँगे। यहाँ पर इस्तेमाल किये जाने के लायक और भी अन्य कीबोर्ड शार्टकट दिए गए हैं:[१]

  • Alt+Tab ↹ — खुली हुई विंडो के बीच में स्विच करने के लिए।
• Alt+F4 — खुले हुए एप या विंडो को बंद करने के लिए।
• ⊞ Win+D — सारी खुली हुई विंडो को मिनीमाइज करके, सीधे डेस्कटॉप पर जाने के लिए।
• Ctrl+Esc — स्टार्ट (Start) मेन्यू खोलने के लिए।
• ⊞ Win+E — फाइल एक्स्प्लोरर (File Explorer) खोलने के लिए।
• ⊞ Win+X — एडवांस (Advanced) सेटिंग मेन्यू खुल जाएगा।
• ⊞ Win+I — सेटिंग्स (Settings) खोलने के लिए।
• ⊞ Win+A — एक्शन सेंटर (Action Center) खोलने के लिए।
 
2  आपके कंप्यूटर पर नंबर पैड होने की पुष्टि करें: यदि आपके कंप्यूटर के कीबोर्ड के दाँये तरफ नंबर कीस (कीबोर्ड में सबसे ऊपर नंबर कीस की एक लाइन के अलावा) का एक भाग नहीं है, तो फिर आप इस विधि का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। •आप पहले स्टेप में दिए हुए कीबोर्ड शार्टकट जरुर इस्तेमाल कर सकते हैं।


3 स्टार्ट (Start) इमेज का टाइटल Windowsstart.png खोलें: ऐसा करने के लिए ⊞ Win की (जिस की पर विंडोज लोगो बना हुआ हो) को दबाएँ। अब आपके सामने स्टार्ट विंडो को खुला हुआ पाएँगे।
 •आप चाहें तो स्टार्ट मेन्यू को खोलने के लिए Ctrl+Esc भी दबा सकते हैं।

4  ease of access टाइप करें: इस तरह से आपके कंप्यूटर में Ease of Access Center की खोज होगी।


5   Ease of Access Center चुनें: यदि जरूरत हो तो, स्टार्ट विंडो में सबसे ऊपर मौजूद इस विकल्प को चुनने के लिए एरो की इस्तेमाल करें, और फिर ↵ Enter दबाएँ। अब Ease of Access Center आपके सामने मौजूद होगा।


6   Make the keyboard easier to use को चुनें: ये विंडो के बीच में मौजूद एक लिंक होगी। आप जब तक इस विकल्प को चुन नहीं लेते, तब तक ↓ की को दबाते रहें, फिर उसे खोलने के लिए ↵ Enter दबाएँ।

7   Set up Mouse Keys चुनें: आप नीले रंग की इस लिंक को, पेज में सबसे ऊपर पाएँगे। इस तक पहुँचने के लिए, ↓ की इस्तेमाल करें और फिर ↵ Enter दबाएँ।


8   माउस कीस (Mouse Keys) एनेबल करें: जब तक "Turn on Mouse Keys" बॉक्स और टेक्स्ट की लाइन नहीं चुन ली जाती, तब तक ↓ की को दबाएँ और फिर + की दबाएँ।


9   नीचे "Pointer speed" भाग तक स्क्रॉल करें: आप जब तक "Pointer speed" भाग में "Top speed" स्लाइडर को नहीं चुन लेते, तब तक ↓ की दबाते रहें।


10   पॉइंटर की स्पीड को एडजस्ट करें: आप जैसे ही किसी एक वैल्यू को एडजस्ट कर लेते हैं, फिर आप Tab ↹ की दबाकर, अगले भाग पर जा सकते हैं:
• Top speed — तय करता है, कि आपका पॉइंटर कितनी तेज़ी से मूव होगा। माउस स्पीड को सबसे तेज़ करने के लिए → की दबाएँ या फिर इसे कम करने के लिए ← दबाएँ। इस सेटिंग को लगभग ज्यादा (जैसे कि 75 परसेंट या इससे ज्यादा) ही सेट होना चाहिए।

• Acceleration — तय करता है, कि आपका पॉइंटर कितनी तेज़ी से इसकी मैक्सिमम स्पीड पर पहुँचता है। इसकी गति को बढ़ाने के लिए, → की दबाएँ या फिर गति को कम करने के लिए ← दबाएँ। इस सेटिंग को लगभग 50 परसेंट तक ही होना चाहिए।


11  OK चुनें: ये विंडो में सबसे नीचे मौजूद होगा। ऐसा करते ही माउस की एनेबल हो जाएँगी और आप विंडो से बाहर आ जाएँगे।

12   पॉइंटर के आसपास मूव करने के लिए, नंबर पैड का इस्तेमाल करें: आप चाहें तो माउस को बाँये, ऊपर, दाँये और नीचे ले जाने के लिए, क्रमशः 4, 8, 6 और 2 कीस इस्तेमाल कर सकते हैं|
 • 1, 7, 9 और 3 कीस का इस्तेमाल, आपके माउस को 45° एंगल पर मूव करेगा।
•आपका माउस यदि मूव ही नहीं हो रहा है, तो फिर पहले Num (या कुछ कंप्यूटर पर, Fn+Num) दबाएँ और फिर दोबारा माउस मूव करने की कोशिश करें।


13  क्लिक करने के लिए 5 की दबाएँ: आप इस की को नंबर पैड में एकदम बीच में पाएँगे।
•यदि 5 को दबाने पर, आपके सामने एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू आता है, तो फिर नंबर पैड में इस फीचर को डिसेबल करने के लिए / दबाएँ। ऐसा करने के बाद आप 5 इस्तेमाल करके, क्लिक कर सकेंगे।

14  राईट-क्लिक मेन्यू सामने लेकर आएँ: हर एक विंडोज कंप्यूटर पर एक "कॉन्टेक्स्ट मेन्यू (context menu)" की होती है, जो अक्सर ही एक बॉक्स के अंदर एक ☰ सिंबल की तरह नजर आती है। किसी भी आइटम (जैसे कि, एक आइकॉन) को चुनकर, इस की को दबाने पर, आपके सामने एक राईट-क्लिक मेन्यू आ जाएगा।
•एक बात को ध्यान में रखिये कि किसी भी चीज़ को 5 की के द्वारा एक एक बार क्लिक करते ही, स्क्रीन के कोने में राईट-क्लिक एक ड्रॉप-डाउन दर्शा देगा।

विधि 2 का 2:
मैक पर (On Mac)

1  बेसिक कीबोर्ड शार्टकट इस्तेमाल करके देखें: आप चाहें तो कंप्यूटर पर सामने खुली हुई विंडो पर कहीं भी जाने के लिए और किसी भी चीज़ को चुनने के लिए आपके मैक के कीबोर्ड के एरो कीस और साथ ही ⏎ Return की का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन आप यदि कोई और कठिन काम करना चाहते हैं, तो फिर कीबोर्ड शार्टकट का इस्तेमाल करें:[२]


  • ⌘ Command+Q — किसी एप को (या फिर खुली हुई विंडो को) बंद करने के लिए।
• ⌘ Command+Space — स्क्रीन के बीच में स्पॉटलाइट (Spotlight) सर्च बार खोलने के लिए।
• ⌘ Command+Tab ↹ — अगली विंडो पर जाने के लिए।
• ⌘ Command+N — डेस्कटॉप पर होने पर, एक नई फाइंडर (Finder) विंडो को खोलने के लिए।
• Alt+F2, के बाद ⌘ Command+L — सिस्टम प्रेफरेंस (System Preferences) खोलने के लिए।
• Ctrl+F2 — एप्पल मेन्यू (Apple Menu) (इसे खोलने के लिए ⏎ Return दबाएँ) चुनने के लिए।


2   Accessibility Options विंडो को खोलें: आपके मैक मॉडल के अनुसार, ऐसा करने के लिए, इनमें से किसी कीबोर्ड शार्टकट का इस्तेमाल करें:[३]

   • टच बार के साथ मैकबुक (MacBook with Touch Bar) — तीन बार जल्दी-जल्दी टच आईडी (Touch ID) बटन को टैप करें।
• टच बार के बिना मैकबुक (MacBook without Touch Bar) — एक ही बार में Fn+⌥ Option+⌘ Command+F5 को दबाएँ।
• आईमैक/iMac (डेस्कटॉप मैक) — एक बार में ⌥ Option+⌘ Command+F5 दबाएँ।


3   माउस कीस (Mouse Keys) एनेबल करें: ऐसा करने के लिए, टच आईडी बटन को तीन बार टैप करें (MacBook with Touch Bar) या फिर ⌘ Command+⌥ Option+F5 (अन्य सभी मैक पर) दबाएँ।
•आप चाहें तो "Enable Mouse Keys" बॉक्स को चुनने के लिए ↓ एरो कीस भी इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर इसे चेक करने के लिए ⏎ Return (या कुछ कंप्यूटर में Spacebar) दबाएँ।

4   Accessibility Options विंडो को खुला रहने दें: ऐसा करने पर आप माउस कीस को उन्हीं कीबोर्ड शार्टकट से डिसेबल कर पाएँगे, जिनसे आपने इन्हें एनेबल किया था।
 •माउस कीस के एनेबल होते हुए, आप कुछ भी नहीं लिख सकते हैं।

5  आपके माउस कर्सर को घुमाएँ: U, 8, O और K कीस की मदद से आप आपके कर्सर को क्रमशः, बाँये, ऊपर, दाँये या नीचे मूव कर सकेंगे।
• J, 7, 9 या L कीस को दबाने पर आपका कर्सर 45° एंगल से क्रमशः नीचे की तरफ बाँये, बाँये की तरफ ऊपर, ऊपर की ओर दाँये और नीचे की तरफ दाँये मूव होगा।

6   5 की से क्लिक करें: आप जब माउस की का इस्तेमाल करेंगे, तब 5 की बाँये-क्लिक की तरह काम करेगा।
 •आप चाहें तो राईट-क्लिक करने के लिए, 5 को टैप करके Control भी दबाकर रख सकते हैं।

7   माउस को दबाकर रखें: पॉइंटर को किसी आइकॉन के ऊपर रखकर, और फिर M की दबाने से एक "hold" एक्शन तैयार होगा, जिससे फिर आप मूवमेंट कीस की मदद से किसी आइकॉन को माउस पॉइंटर के नीचे ड्रैग कर सकेंगे।
 •ये तब आपके लिए मददगार होगा, जब आप किसी होल्ड-सेंसिटिव (hold-sensitive) मेन्यू, जैसे कि ट्रैश मेन्यू (Trash menu) को एक्टिवेट करने का प्रयास कर रहे हों।
•आप होल्ड को रिलीज़ करने के लिए . दबा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

HINDI